
आसनसोल : पश्चिम बंगाल के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज़ लिमिटेड के सीएमडी, श्री सुभाष अग्रवाला ने बताया कि हमारी कंपनी मैथन एलॉयज़ लिमिटेड की ओर से प्रायोजित दो मुक्केबाज़ खिलाड़ी, मीनाक्षी हूड़ा ( ४८ किग्रा ) व ज्योति गुलिया ( ५२ किग्रा ) ने रुस में खेले गये ब्रिक्स गेम्स में पदक हासिल किए । मीनाक्षी ने गोल्ड मेडल व ज्योति ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का और हमारा गौरव बढ़ाया । ये दोनों खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं । हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी ये अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे ।
