
रानीगंज/ह्यूमन राइट काउंसिल की बैठक जायका भवन में आयोजित हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि संगठन का विस्तार किया जा रहा है आसपास के क्षेत्र में भी समाज सेवा से जुड़े लोग ह्यूमन राइट काउंसिल से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें खासकर जो छोटे बच्चे स्टेशन या बस स्टैंड में भीख मांगते हुए मिले उसे बच्चों को बुनियादी सुविधा देने का प्रयास करें उसे सरकारी स्कूल में दाखिला करवा एवं सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था करें ताकि आगे चलकर यह बच्चा अपराध की दुनिया से निकलकर एक काबिल इंसान बन सके। मोहम्मद एसके जाकिर ने कहा कि रानीगंज में ह्यूमन राइट काउंसिल की शाखा खोली गई है जहां लोगों के कानूनी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पत्रकार खुर्शीद चिंटू ने कहा कि मानवाधिकार आयोग द्वारा लोगों को कानूनी मदद दी जाएगी। मोहम्मद इमरान ने कहां की नई कमेटी में विभिन्न विधानसभा से कई लोगों को जोड़ा गया है।
