
दिल्ली:हौसला अगर हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है।दिल्ली के दिव्यांग भी कुछ ऐसा ही कर दिखाएंगे।दरअसल दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित पूर्वी दिल्ली खेल परिसर ताहिरपुर में 30 जून को टी 20 व्हील चेयर क्रिकेट मैच होने जा रहा है,जिसमें मीडिया पर्सनैलिटी और फिल्म एक्टर संजय सिन्हा सहित कई हस्तियां पहुंचेंगी और दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगी ।इसका आयोजन केशव फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है।ज्ञात हो कि संजय सिन्हा को बतौर विशेष अतिथि इसमें आमंत्रित किया गया है।इनके अलावा सांसद मनोज तिवारी,हर्ष मल्होत्रा, दिव्या गोयल,न्यूज एंकर निधि सिंह तथा अन्य कई गणमान्य लोग भी इसमें शिरकत करेंगे।इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने इस संवाददाता को बताया कि यह एक सराहनीय कदम है।ऐसे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए,ताकि ये कुछ बेहतर कर सकें ताकि इससे दूसरे दिव्यांगों को भी हिम्मत मिले।आम तौर पर शारीरिक कमी के कारण लोग निराश हो जाते हैं,उनमें कुछ करने का जज्बा खत्म हो जाता है।ऐसे में इस आयोजन से उनमें साहस का संचार होगा।श्री सिन्हा खुद भी बेहद उत्साहित हैं इस आयोजन को लेकर।उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के इस हौसले को मैं बार बार सलाम करना चाहता हूं और आयोजक लोकेश वर्मा को धन्यवाद देना चाहता हूं,जिन्होंने इतना अच्छा इनिसिएटिव लिया।
