रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के लुटेरों का एक दल रानीगंज के तार बांग्ला स्थित सेन्को गोल्ड एंड डायमंड नामक गहनों के शोरूम में धावा बोला था। जिसमें रानीगंज पुलिस की नाकामी साफ तौर पर देखी गई थी। श्रीपुर फांड़ी प्रभारी मेघनाथ मंडल अकेले ही गोली चलाते रहे परंतु रानीगंज थाना पुलिस ना घटनास्थल पर समय पर आ सकी और ना ही लुटेरें का पीछा कर सकी। अभी इस लूट कांड के कुछ दिन ही हुए थे कि गुरुवार की रात रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके में स्थित एक बर्तन की दुकान में चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
