कोलकाता । मटिया और अंग्रेजीबाजार रेप के मामले में राज्य पर दबाव बढ़ रहे हैं। इन दोनों मामलों में हलफनामे के रूप में जांच रिपोर्ट अगले सोमवार तक अदालत में पेश करनी होगी। न्यायाधीश ने गुरुवार को मामले की सुनवाई में केस डायरी दाखिल करने का निर्देश दिया है। पीड़ितों की शारीरिक स्थिति के बारे में भी अदालत को सूचित किया जाना चाहिए। खंडपीठ ने कहा कि पीड़ितों को चिकित्सा उपचार सहित सभी प्रकार की चिकित्सा सहायता दी जानी चाहिए। अगली सुनवाई अगले सोमवार को होनी है। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ कर रही है।
माटिया और अंग्रेजीबाजार रेप मामलों में जनहित याचिका दायर की गई है। माटिया की घटना शुक्रवार को सामने आई थी। सिर्फ रेप ही नहीं प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने से आंतों को नुकसान पहुंचा है। केस डायरी पर सीबीआई के आदेश की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसी तरह की घटना अंग्रेजीबाजार में भी हुई है।
माटिया की प्रताड़ना का आरजीकर में इलाज चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि माटिया में 11 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। अंग्रेजीबाजार में बंदूक की नोक पर दुष्कर्म हुआ है। संदेशखली में एक मां के साथ उसके बच्चे के सामने दुष्कर्म किया गया। पिछले 15 दिनों में कोर्ट में यौन उत्पीड़न की 11 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह भी मांग की गई है कि पीड़िता को आरजीकर की जगह कल्याणी एम्स भेजा जाए।
