बराकर।बराकर फाड़ी परिसर मे देर शाम गोरुवार को बकराईद पर्व , शांति व सौहार्द वतावरण मे मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता एसीपी वेस्ट जावेद हुसैन व कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णन्दू दत्ता ने संयुक्त रूप से किया ,वही संचालन बराकर फाड़ी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण दे ने किया ।मौके पर बैठक मे विभिन्न क्षेत्रो से आये हुये दोनो समुदाय के समिति के सदस्यो,सभी दलों के नेता, जनप्रतिनीधियों को बकराईद पर्व मनाये जाने को लेकर विचार लिया गया ।उपस्थित दोनो समुदाय के लोगो ने बकराईद पर्व मनाने व आने वाली कई बाधाओ के विषय मे बारी बारी से अपना विचार दिया।साथ ही आपसी भेदभाव भूलाकर भाई चारे के साथ बकराईद पर्व मनाने का संकल्प लिया । मौके पर बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बराकर सदर अखाड़ा के सदर खलील खान हराधन मंडल ,पप्पू सिंह ,शंकर शर्मा ,सुब्रतो भादुरी ,अली हुसैन मुन्ना,अब्दुल बारी, मोहसिन खान सलीम रिजवान सोहराब खान फिरोज अंसारी अली अकबर गैलरिया शहीद विभिन्न क्षेत्रो के ग्रामीण मौजूद थे।