आसनसोल। आसनसोल और आसपास के क्षेत्रों में नशे के बढ़ते कारोबार एवं बड़ी संख्या मे युवा वर्ग इसकी चपेट में आने के मुद्दे को लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पश्चिम बर्धमान शाखा द्वारा लगातार आवाज उठाई जाती रही है संगठन के अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में संगठन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाते रहे हैं और प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई गई है इसी के तहत आज हीरापुर क्षेत्र के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के युवा नेता मोहम्मद शाहनवाज ने संगठन के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज से आसनसोल के कुमारपुर स्थित पार्टी कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान हीरापुर इलाके में युवाओं को नशे की लत से बचाने और उनके सर्वांगीण विकास के बारे में किस तरह से अभियान चलाया जाए इस पर चर्चा की और जल्द ही एक जागरूकता अभियान शुरू करने के बारे में भी बातचीत की बैठक के दौरान समाज को नशे की लत से बचाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई बैठक में यह फैसला हुआ कि पूरे जिले के साथ-साथ हीरापुर इलाके में भी युवाओं के विकास के लिए पार्टी की तरफ से जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा।