चिरकुंडा। चिरकुंडा के कापासाड़ा स्थित हरि मंदिर में चल रहे चार दिवसीय हरि कीर्तन का समापन हुआ।करीब 2 हजार लोगो के द्वारा नगर भ्रमण कर के हरि कीर्तन का समापन किया गया।चार दिनों से चल रहे हरि कीर्तन के कारण कापासाड़ा, हरिपाड़ा, सुन्दर नगर, निचे बाजार एवं आस पास के सभी जगहों का माहौल भक्तिमय हो गया। प्रतिदिन लगभग 3 हजार लोग हरि कीर्तन सुनने आये। हरि कीर्तन मे साकतोड़िया, पिंडरा हाट, बेलडांग के रंग दल और गंगोटिया और रुपनारायण पुर के कथा वाचकों ने अपनी प्रस्तुती से माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस कार्यक्रम को मंदिर कमिटी के सारे सदस्यो और इस क्षेत्र के दो पार्षद अभिषेक दास और प्रदीप गोराई की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम को करने में गांव के सभी लोगो ने अहम योगदान दिया।