कोलकाता । श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में बोलपुर (शांतिनिकेतन) में धर्म सभा में आदित्य वाहिनी के राज्य अध्यक्ष देवाशीष गोस्वामी, आनन्द वाहिनी की राष्ट्रीय महासचिव पिंकी गोस्वामी, समाजसेवी मूलचंद राठी, राजकुमार मूंधड़ा, धनेश रांधड़, अशोक कंदोई, मोमिता पाल एवम श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । राष्ट्र उत्कर्ष अभियान में श्रद्धालु भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए शंकराचार्य ने कहा सत्ता के मोह में राजनीतिक दलों के नेताओं के निजी स्वार्थ को समझते हुए लोकसभा चुनाव में भारत के नागरिकों ने जनादेश दिया है । राजनीति में अहंकार उचित नहीं है, धर्म सम्मत कार्य की मान्यता है । शंकराचार्य ने कहा संत – महात्मा से नहीं टकराना चाहिये । प्रेमचंद झा ने बताया शंकराचार्य निश्चलानंद जी के आशीर्वाद से लक्ष्मणपुर, घोंघिया, बेनीपुर, दरभंगा (बिहार) में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी में सेवा, सत्संग एवं स्वाध्याय के माध्यम से हिंदुओं को संगठित करने का आहवान किया गया । मिथिला रत्न कुंज बिहारी मिश्रा एवं भजन गायक माधव राय ने भजनों की अमृत वर्षा से भक्तों को मंत्र मुग्ध किया । यह जानकारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने दी ।