कोलकाता । नेत्र परीक्षण, नेत्र मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन, चश्मा वितरण कर मानव सेवा, नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नागरिक स्वास्थ्य संघ ने विशिष्ट स्थान बनाया है । संस्था के प्रधान सचिव विकास चन्द चांडक ने बताया संघ के अध्यक्ष कुन्ज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा, मैनेजिंग ट्रस्टी सुरेन्द्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय दमानी के मार्गदर्शन में अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित संघ नेत्रालय में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम एवं मेडिकल स्टाफ कार्य कर रहे हैं । रविवार 9 जून को श्री राज राजेश्वरी सेवा ट्रस्ट के सहयोग से कोननगर स्थित श्री राज राजेश्वरी मन्दिर में नेत्र परीक्षण एवम चश्मा वितरण का सेवा कार्य आयोजित है । सन 1951 में स्थापित संस्था की स्पेशलिस्ट डॉक्टरों एवम मेडिकल टीम ने अब तक 3 लाख 50 हजार से अधिक नागरिकों का नेत्र परीक्षण एवम 82 हजार से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर विशिष्ट स्थान कायम किया है । गोवर्धन मूंधड़ा, आलोक दमानी, बिमल बालासिया, श्रीबल्लभ दुजारी, विजय बागड़ी एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।