आसनसोल: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर चेयरमैन संजय सिन्हा ने शहर के जीटी रोड स्थित एवलिन लॉज परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि, ‘ धरती को बचाए रखने के लिए पर्यावरण संतुलन जरूरी है। पौधरोपण ही इसका एक जरिया है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण होना चाहिए।’
श्री सिन्हा ने आगे कहा कि ‘ वृक्ष धरती का गहना है, हरियाली पृथ्वी का श्रृंगार है। धरती की सुंदरता बनाए रखने के लिए उसे हरा-भरा रखने की जिम्मेदारी हमारी है। आज पर्यावरण का बदलता स्वरूप चिंताजनक स्थिति में पहुंच रहा है और इसका कारण लगातार पृथ्वी से वृक्षों का समाप्त होना है यदि हम अभी भी सचेत नहीं हुए तो आने वाले गंभीर परिणामों को भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।’
उन्होंने सभी सदस्यों को पौधे लगाने और धरती बचाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान विश्वजीत मंडल, अंजन दे,रवि कुमार,पिनाकी दास सहित अन्य लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।