चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू रोड सड़क किनारे व सुंदरनगर स्थित एफएसटीपी प्लांट के पास पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व सिटी मिशन मैनेजर अरूण बड़ाइक ने पौधा रोपन किया।मुकेश निरंजन ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रत्येक लोगों को पौधा अवश्य लगानी चाहिए ताकि क्षेत्र हरा भरा रहे।उन्होने कहा कि करीब 20 पौधे लगाए गए।मौकै पर सब्बा प्रवीण,आभा देवी,टुम्पा मंडल,सरिता देवी,अमर दास,चिनमय बनर्जी,बसंत रविदास आदि थे।