एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत से शेयर बाजार को मिला बूस्ट, सेंसेक्स में 2621 अंकों की उछाल

9:45 AM Share Market Live Updates 3 June: आज बैंक निफ्टी से लेकर ऑयल एंड गैस तक सभी सेक्टोरल इंडेक्स बमबम बोल रहे हें। निफ्टी पीएसयू बैंक में 4.88 फीसद की उछाल है। ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 4 फीसद से ऊपर उछल रहा है।

निफ्टी रियल्टी में 3.44 फीसद, मेटल में 3.22 फीसद, प्राइवेट बैंक में 2.52 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3 फीसद से अधिक की तेजी है।

9:15 AM Share Market Live Updates 3 June: शेयर मार्केट आज बल्लियों उछल रहा है। इसकी शुरुआत आज बंपर उछाल के साथ हुई। सेंसेक्स 2621 अंकों की तूफानी बढ़त के साथ 76583 के लेवल पर खुला। सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। एलएंडटी में 7 फीसद से अधिक की तेजी है। सबसे कम बढ़त टेक महिंद्रा में 1.40 फीसद ऊपर है। निफ्टी 807 अंकों की उछाल के साथ 23337 पर खुला। दोनों इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर खुले। सेंसेक्स 76738 के ऑल टाइम हाई को छूने के बाद अभी 2116 अंक ऊपर 76077 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 638 अंकों की उछाल के साथ 23169 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज निफ्टी टॉप गेनर्स में अडानी पोर्टस करीब पैने 9 फीसद ऊपर, अडानी एंटरप्राइजेज करीब 7 फीसद ऊपर, पावर ग्रिड साढ़े छह फीसद ऊपर, श्रीराम फाइनेंस 6 फीसद से अधिक और एनटीपीसी 5 फीसद ऊपर टेड कर रहे हैं। कोई स्टॉक लाल नहीं है।

9:03 Share Market Live Updates 3 June: प्री-ओपनिंग में ही शेयर बाजार बल्लियों उछल रहा है। सेंसेक्स में 2600 से अधिक अंकों की बंपर उछाल है। यह 76600 के पार चला गया है। निफ्टी भी 800 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 23300 के पार है।

Share Market Live Updates 3 June: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल्स के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट किस तरह रिएक्ट करेगा? क्या मार्केट एग्जिट पोल्स के भरोसे बल्लियों उछलेगा या रिजल्ट तक इंतजार करेगा? ऐसे तमाम सवाल अगर आपके भी मन में है तो आइए देखते हैं कि आज सेंसेक्स-निफ्टी के लिए ग्लोबल संकेत क्या कहते हैं। आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है, क्योंकि एग्जिट पोल ने पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने का संकेत दिया है। इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूत किया।

एशियाई बाजार: सोमवार को वॉल स्ट्रीट पर तेजी और क्षेत्र में प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों में तेजी रही। एशिया-प्रशांत शेयरों के MSCI के सबसे बड़े सूचकांक में 0.3% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले सप्ताह 2.5% गिरा था। जापान के निक्केई 225 में 1.01 फीसद की तेजी रही, जबकि टॉपिक्स सूचकांक में 1.02% की उछाल दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.26% बंपर तेजी रही और कोसडैक में 0.42% की वृद्धि हुई।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 23,330 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी वायदा के पिछले बंद से लगभग 630 अंकों ऊपर था। यह भारतीय शेयर बाजार इंडेक्स के लिए बंपर शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसमें डॉऊ जोन्स ने प्रतिशत के लिहाज से नवंबर 2023 के बाद से अपना सबसे बड़ा दैनिक प्रतिशत उछाल दर्ज किया।

डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 574.84 अंक या 1.51 फीसद बढ़कर 38,686.32 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 42.03 अंक या 0.80% बढ़कर 5,277.51 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 2.06 अंक या 0.01% गिरकर 16,735.02 पर बंद हुआ। मई में एसएंडपी 500 में लगभग 4.8% की तेजी रही। जबकि, नैस्डैक में 6.9% और डॉऊ जोन्स में 2.4% की उछाल आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?