आसनसोल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित ईको वॉक कार्यक्रम में पौधा वितरण किया गया। आज के इस विशेष ईको वॉक कार्यक्रम का नेतृत्व श्री मृत्युंजय कुमार, महाप्रबंधक (पर्यावरण एवं वन) ने किया। इस कार्यक्रम में पौधों का वितरण किया गया, ताकि हम सभी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और कदम बढ़ा सकें। आस-पास के लोगों को भारत सरकार की पहल ‘मिशन लाइफ’ के सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, घरेलू कचरे के प्रबंधन और उनके उचित निपटान के बारे में भी बताया गया ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और हरा-भरा बना रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों एवं जनसाधारण में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना था। सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को समझा।जिससे सब मिलकर एक हरित और स्वच्छ भविष्य की ओर बढ़ें।