आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के पहले एक बार फिर आसनसोल के जुबली मोड़ पर पुलिस के द्वारा नाका चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक से 6 लाख 67हजार 500रु बरामद किया गया आसनसोल पुलिस और मौके पर मौजूद सरकारी अधिकारियों ने बरामद रूपयो को जब्त कर लिया। बाइक सवार युवक के मुताबिक वह बीमार था इसलिए इलाज के लिए यह पैसे उधार लेकर जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने युवक को काफी समय दिया। लेकिन पुलिस को उचित सबूत नहीं देने के कारण पैसे जब्त किया गया।