आसनसोल (संवाददाता):आने वाली गर्मी के मौसम के मद्देनजर निगम क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के कक्ष में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र मे जल समस्या को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की गई इस बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसीम उल हक पार्षद अनिमेष दास शिवानंद बाउरी सहित जल विभाग के तमाम उच्च अधिकारी मौजूद थे नगर निगम क्षेत्र मे पानी की किल्लत को कैसे दूर किया जाए इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया मेयर विधान उपाध्याय ने जल विभाग के अधिकारियों से पानी की समस्या को दूर करने के उपायों को लेकर चर्चा की और हिदायत दी कि गर्मी के मौसम में नगर निगम क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्याओं से दो-चार ना होना पड़े इसके लिए तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे । पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज की बैठक में पानी की समस्या को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पानी सबको मिल रहा है लेकीन जो भी थोड़ी बहुत समस्याएं आ रही हैं उन सभी समस्याओं को जल्द ही निपटारा किया जायेगा और इस गर्मी के मौसम में सभी को पर्याप्त पानी मिलेगा।
आसनसोल नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बैठक को सार्थक करार दिया और कहा कि जो भी थोड़ी बहुत आपूर्ति की समस्या है उनको जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। कुछ पंपों के जल जाने से समस्या उत्पन्न हुई थी जिसे समय रहते दूर कर लिया गया है।