आसनसोल। ईसीएल के निदेशक (तकनीकी / ओपी) एवं (पी एंड पी) नीलाद्री रॉय ने ईसीएल के एस.पी. माइंस क्षेत्र का दौरा किया तथा एस.पी. माइंस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खदानों का निरीक्षण किया। तकनीकी निदेशक को एसपी माइंस क्षेत्र पहुंचने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एके आनंद ने आत्मीय स्वागत किया, अपने दौरे के दौरान तकनीकी निदेशक ने क्षेत्र के महाप्रबंधक, एजेंट तथा प्रमुख विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में जामताड़ा साइडिंग का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण कोयला भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिया, उसके बाद तकनीकी निदेशक ने नए दमगढ़ा पैच तथा खून पैच का दौरा किया तथा टीम को खदान के मासिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्पादन तथा ओबी हटाने में सुधार करने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र समय पर अपने वार्षिक लक्ष्य को पूरा किया जा सके।