आसनसोल। आगामी जून माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों हेतु ईसीएल क्लब के सभागार में मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा “Preparatory Training for Retiring Employees” प्रशिक्षण का आयोजित किया गया. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री सतीश कुमार रवि, भूतपूर्व मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) के द्वारा वर्क लाइफ बैलेंस, श्रीमती हिना खान प्रबंधक (कार्मिक) द्वारा पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम तथा सुश्री भावना, उप प्रबंधक (कार्मिक) के द्वारा सीएमपीएफ/पेंशन विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई. श्री एस के सिन्हा, विभागाध्यक्ष, एचआरडी विभाग की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में ईसीएल के सभी क्षेत्रों से कर्मियों ने भागीदारी की. इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम के आयोजन से ईसीएल सभी कर्मियों के लिए सेवानिवृत्ति की इस प्रक्रिया को और सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।