दुर्गापुर। बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बुधवार को पानागढ़ स्थित सेना छावनी मे स्थित प्राचीन क्षेत्र पाल बाबा मंदिर में पूजा अर्चना किया. इस दौरान उन्होंने विधि विधान के साथ इस प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना की. मौके पर दल के अन्य साथी गण भी पहुंचे हुए थे. कीर्ति आजाद इस बार तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से प्रार्थी है. गत 13 मई को चौथे चरण के दौरान इस लोकसभा सीट पर मतदान हुआ है. आगामी 4 जून को मतगणना है. इस बीच अभी सातवें चरण का मतदान राज्य के कुछ हिस्सों में बाकी है. हाल ही में कीर्ति आजाद पांचवे और छठे चरण के चुनाव को देखते हुए कोलकाता, बैरकपुर समेत राज्य के अन्य हिंदी भाषी क्षेत्रों में तृणमूल के पक्ष में चुनाव प्रचार हेतु गए थे. इन सभी स्थानों पर कीर्ति आजाद की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई. धार्मिक प्रवृत्ति के कीर्ति आजाद चुनाव प्रचार के क्रम में हर इलाके के मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना करते देखे गए थे. अपने क्षेत्र के चुनाव के शेष होने के बाद वह आज पानागढ़ सेना छावनी के इस प्राचीन क्षेत्र पाल बाबा मंदिर में जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. कीर्ति आजाद ने लोगों के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु स्वस्थ रहने और विश्व शांति की कामना की. चुनाव प्रचार के दौरान समय नहीं मिल पाने के कारण ही कीर्ति आजाद इस प्राचीन मंदिर में दर्शन से अछूते रह गए थे. लेकिन आज फुर्सत के बाद उन्होंने इस मंदिर में पहुंच कर बाबा खेत्र पाल की पूजा अर्चना की. कीर्ति आजाद का साफ कहना है की देश और राज्य से गेरुवा का सफाया राज्य और देश की जनता करेगी. उन्होंने अपनी हर सभा मंच से यह हुंकार भरा है की केंद्र की सरकार केवल और केवल जनता से झूठ बोलती है. धर्म और जात के नाम पर बांटने की कोशिश करती रही है. देश की जनता इस सरकार का असली चेहरा देख चुकी है. इस बीच कीर्ति आजाद अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त है. वे कहते है की ममता दीदी ने राज्य के लोगों के लिए काफी योजनाएं लाई है.उनका लक्ष्मी भंडार योजना यहां के लोगो के लिए काफी कारगर रहा है।