हुगली (विरेन्द्र राय) : तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव में काम करने वाले रेलवे हॉकर्स को पकड़ने का आरोप बंडेल आरपीएफ पर लगा है। बुधवार रात को आरपीएफ ने कुल 17 हॉकर्स को पकड़ा और उनपर पर केस किया। इसके विरोध में गुरुवार सुबह तृणमूल श्रमिक संगठन के अधीन सौ से अधिक हॉकर्स ने बंडेल आरपीएफ थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हॉकर्स के आंदोलन में देवानंदपुर पंचायत के सदस्य पीयूष धर भी शामिल हुए। थाने के सामने ही नारेबाजी की गई। हॉकर्स का आरोप है कि चुनाव तक उन्हें कुछ नहीं किया गया, लेकिन चुनाव खत्म होते ही तृणमूल श्रमिक संगठन से जुड़े हॉकर्स को चुन-चुनकर केस दिया जा रहा है। आरोप है कि उन्होंने तृणमूल के लिए काम किया है इसलिए बीजेपी सरकार नियंत्रित रेलवे पुलिस उन्हें अन्यायपूर्ण तरीके से पकड़ रही है। कल रात कुल 17 लोगों को बंडेल स्टेशन से पकड़कर 1032 रुपये का केस देकर छोड़ा गया। पीयूष का दावा है कि यहां की बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी हारने वाली हैं, इसलिए अन्यायपूर्वक उनके समर्थकों को परेशान किया जा रहा है। हालांकि बीजेपी ने आरोपों को खारिज किया है। बीजेपी के हुगली सांगाठनिक जिले के महासचिव सुरेश साव ने कहा कि कानून तोड़ने पर आरपीएफ पकड़ करेगी, इसका बीजेपी से कोई संबंध नहीं है।