माही क्रिकेट क्लब ने बरही क्रिकेट अकादमी को हराकर फाइनल में पहुंचा

 

चिरकुंडा। कुमारधुबी कोलियरी मैदान में माही क्रिकेट क्लब व वाणी मंदिर क्लब कुमारधुबी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द्वितीय अमिताभ चौधरी मेमोरियल वूमेंस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मंगलवार को माही क्रिकेट क्लब व बरही क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। खेल शुरू होने के पूर्व मुख्य अतिथि निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने पूर्व जिला क्रिकेटर संजय यादव के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष ने खिलाड़ियों के उपलब्धि की बात मुख्य अतिथि को बताई। पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
टॉस जीतकर बरही की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। माही क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने दमदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 222 रन बना डाले। प्रतिमा कुमारी ने 80 रन व बबली कुमारी ने 66 रनों की आकर्षक पारी खेली। बरही क्रिकेट अकादमी की वर्षा कुमारी ने दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलते हुए बरही की टीम 17.2ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अनीशा कुमारी ने 43 रन बनाए। माही क्रिकेट क्लब की बबली कुमारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। अनु कुमारी यादव ने तीन विकेट लिए। इस तरह माही क्रिकेट क्लब ने 85 रनों के भारी अंतर से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। बबली को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड विश्वनाथ दास तथा संजीव मजूमदार ने दिया।
मौके पर प्रो दीपक सिंह,माही क्रिकेट क्लब के कोच कुंदन कुमार राज ,भागीरथ रजवार, चंद्रशेखर सिंह, प्रभाकर विश्वकर्मा , संजीत यादव,मेघनाथ कुमार आदि मौजूद थे।
बुधवार को दूसरे राउंड का क्वार्टर फाइनल बोकारो तथा दुर्गापुर के बीच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?