डीवीसी ग्रीड में चलाया गया स्वच्छता अभियान व किया गया वृक्षारोपण

चिरकुंडा।चिरकुंडा स्थित डीवीसी ग्रीड कुमारधुबी में मंगलवार की संध्या स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।इस संबंध में डीवीसी ग्रीड कुमारधुबी व पंचेत सब स्टेशन के इंजिनियर इंचार्ज पार्थ सारथी दास ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई माह तक 1000 पौधा का रोपण करने का लक्ष्य डीवीसी के द्वारा रखा गया है और जगह-जगह 1000 वृक्षों को लगाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीवीसी के जीएम सिस्टम के अधिकारी अभिजीत चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उनके साथ अमित शर्मा,ईसीएल के जगन्नाथ महतो, प्रमोद अग्रवाल, सुशील गढ़याण सहित अन्य ग्रेड के कर्मी लोग मौजूद थे। अधिकारियों द्वारा ग्रेड में साफ सफाई व झाड़ू लगाया गया वहीं पौधारोपण भी किया गया डीवीसी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत यह कार्यक्रम आयोजित की गई थी।
स्थानीय नागरिकों द्वारा डीवीसी के अधिकारियों के समक्ष सुरक्षा की दृष्टिकोण से ग्रीड के किनारे स्ट्रीट लाइट की मांग की गई।व कहा कि ग्रीड के किनारे पर लाइट लगा रहने से स्थानीय तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी को भी लाइट मिलेगी तथा ग्रीड भी सुरक्षित एवं प्रकाश में रहेगा। डीवीसी के अधिकारी अभिजीत चटर्जी ने बताया कि संबंधित विभाग के द्वारा लाइट की व्यवस्था कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?