अंडाल। अंडाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कजोड़ा मोड़ इलाके के माझी पाड़ा के लोगों ने सोमवार को एक दुखद घटना देखी। मोहित कुमार (10) नामक नाबालिग ने घर के अंदर गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके मे मातम पसर गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मोहित के माता-पिता अलग रहते हैं। मोहित अपनी मां सोनी देवी के साथ कजोरा मोड़ माझी पारा में रहता था. वह एक स्थानीय सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता था। सोमवार की सुबह वह घर से बिना बताये कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिए सिंगारन नदी पर चला गया.घर लौटने में देर हो गयी.तो जब वह देर से घर लौटने पर मां सोनी देवी उसे डांटी तो इससे मोहित गुस्सा हो गया। मोहित बिना कुछ कहे घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद सोनी देवी घर में घुसी तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. आवाज देने के बावजूद मोहित ने दरवाजा नहीं खोला तो माँ ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी उसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। घर के अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान हो गया. कमरे में गले में फंदे से लटका हुआ मोहित का शरीर है। सूचना पाकर अंडाल थाने की पुलिस मौके पर आयी. उन्होंने शव को बरामद कर लिया और शव परीक्षण के लिए पुलिस स्टेशन ले गए। घटना की खबर फैलते ही इलाके में मातम छा गया. सोनी देवी ने रोते हुए कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि थोड़ी सी डांट के लिए उसका बेटा ऐसी हरकत कर देगा।