पश्चिम बंगाल में बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह और TMC कार्यकर्ता के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दोनों तरफ से तेज कहासुनी हो रही है. इस दौरान मीडिया भी मौके पर मौजूद है तो वहीं भाजपा सांसद और उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने कहा कि “महिला वोटर को रोका जा रहा है. पुलिस कोई काम नहीं कर रही है.”
अर्जुन सिंह ने ये भी आरोप लगाते हुए कहा कि बोनी नामक यह व्यक्ति है जो लोगों को डरा रहा है और घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा. लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है. मैंने राज्य चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत की है. तो वहीं चुनाव से पहले अर्जुन सिंह टीएमसी उम्मीदवार पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था. उन्होंने पहले कहा था कि पार्थ भौमिक (टीएमसी उम्मीदवार) कल रात में सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए पैसे बांट रहे थे. वह गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.
#WATCH बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने कहा, "महिला वोटर को रोका जा रहा है। पुलिस कोई काम नहीं कर रही है। बोनी नामक यह व्यक्ति है जो लोगों को डरा रहा है और घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा। लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है। मैंने राज्य चुनाव आयोग में इसे… https://t.co/gapa62Zwt7 pic.twitter.com/020fBCnGIX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
कहीं पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ तो कहीं वोटर के साथ पिटाई
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आज 7 लोकसभा पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक यहां 15 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. तो वहीं छिटपुट घटनाओं के साथ यहां पर वोटिंग जारी है. बनगांव भाजपा जिला अध्यक्ष देवदास मंडल ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश से अपराधियों को लाकर वोटर्स के काम में बाधा डाली जा रही है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि कई वार्डों में 100 मीटर के अंदर तृणमूल कार्यकर्ता खड़े हैं. तो वहीं बोनगांव लोकसभा सीट के स्वरूपनगर विधानसभा क्षेत्र के नवाबकटी मोरल पाड़ा इलाके में एक वोटर की पिटाई का मामला सामने आया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक जिस वोटर की पिटाई हुई है वो भाजपा का समर्थक है. हावड़ा लोकसभा सीट के लिलुआ के इंडियन स्कूल के बूथ नंबर 176 पर वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह से बंद होने की खबर सामने आ रही है. यहां पर पीठासीन अधिकारी ने बताया है कि उनको थप्पड़ मारा गया और इसके बाद मतदान प्रक्रिया रोक दी गई.