भारत में नई सरकार बनने वाली है : अभिषेक बनर्जी

भारत में नई सरकार बनने वाली है: अभिषेक बनर्जी

हुगल, 17 मई। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हुगली लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेत्री रचना बनर्जी के समर्थन में शुक्रवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। शुक्रवार दोपहर हुगली के धानेखाली में आयोजित सभा में अभिषेक ने भाजपा पर कड़े शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि सभा में 80 फीसदी महिलाएं शामिल हैं और जिनके साथ नारी शक्ति होती है उन्हें कोई नहीं हरा सकता। उन्होंने आगे कहा, मैं जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि केंद्र में पिछले 10 साल की सरकार की विदाई की घंटी बज चुकी है। जनविरोधी बंगाल विरोधी भाजपा सरकार का कार्यकाल और दो सप्ताह बाकी है। भारत में नई सरकार की स्थापना होने जा रही है -लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष, संवेदनशील सरकार। यह सुनिश्चित करना होगा कि बंगाल की जनता उस सरकार में निर्णायक शक्ति और प्रेरक शक्ति की कुर्सी पर बैठकर बंगाल के समग्र विकास को प्रगति के पथ पर ले जा सके।

अभिषेक ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने संदेशखाली के नाम पर बंगाल का अपमान किया, उनकी सच्चाई आज सामने आ गई है। भाजपा के ब्लॉक के अध्यक्ष गंगाधर कयाल खुद कहते हैं कि संदेशखाली में कोई रेप नहीं हुआ। गांव की महिलाओं के सफेद कागज पर हस्ताक्षर कराकर थाने में फर्जी दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया। मात्र दो हजार रुपये के बदले बंगाल की माताओं-बहनों की इज्जत की बलि चढ़ा दी। अभिषेक ने यह भी कहा कि यदि भाजपा बंगाल में जीतती है तो वह अगले तीन महीने में लक्ष्मी भंडार बंद करवा देगी। अभिषेक ने इस संदर्भ में एक ऑडियो क्लिप मौजूद लोगों को सुनाया।

शुक्रवार को धानेखाली विधानसभा अंतर्गत गुराप के कांगशारीपुर मैदान में आयोजित जनसभा में विधायक असीमा पात्रा, तपन दासगुप्ता, असित मजूमदार, डॉ. रत्ना डी नाग, अरिंदम गुइन, रंजन धारा एवम् अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?