बीरभूम नरसंहार स्थल पर पहुंची केंद्रीय फॉरेंसिक टीम

 

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लाक के बगटुई गांव में आठ लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना में केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। सेंट्रल फॉरेंसिक टीम शुक्रवार दोपहर के समय घटनास्थल पर जा पहुंची है। आग कैसे लगी और किस तरह से हिंसा हुई इसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल से नमूने संग्रह किए गए हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग तथा फोटोग्राफी हुई है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने आसपास के लोगों से बातचीत की है और पता लगाने की कोशिश की है कि आगजनी कैसे शुरू हुई। क्या-क्या किया गया था। उधर थोड़ी देर में सीबीआई की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है। सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम फॉरेंसिक टीम से बातचीत कर यह समझने की कोशिश कर सकती है कि आगजनी के कारण क्या थे।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च की रात तृणमूल नेता भादू शेख की बम मारकर हत्या के बाद उनके समर्थकों ने कथित तौर पर बदला लेने के लिए गांव के 10 से 12 घरों में लोगों को मारपीट कर अंदर बंद कर दिया और बाहर से आग लगा दी। इसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है। इसमें एक बच्चा भी शामिल है। इस बर्बर हत्याकांड को लेकर राज्य में राजनीतिक तकरार तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?