चिरकुंडा।कुमारधुबी कोलियरी में गुरूवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के द्वारा मासस धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी जगदीश रवानी के समर्थन में एक बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता दिलीप सिंह व संचालन रामजी यादव ने किया।बैठक में
सभी ने धनबाद लोकसभा के जुझारू प्रत्याशी जगदीश रवानी को जीताने का संकल्प लिया।
बैठक में आगम राम, कार्तिक दत्ता, लालू ओझा, दिलीप सिंह, रामजी यादव, रोशन मिश्रा, शुभम विश्वकर्मा, बिल्टू राम, जितेंद्र सिंह, रामानंद राजभर, संतु चटर्जी,नान्टु गोस्वामी आदि थे।
