कोलकाता । बीरभूम जिले के रामपुरहाट ब्लॉक में हुए नरसंहार की घटना में रामपुरहाट के थाना प्रभारी के बाद अब एसडीपीओ को भी सस्पेंड कर दिया गया। है। राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रामपुरहाट के एसडीपीओ शायद अहमद को सस्पेंड कर अनिवार्य वेटिंग में भेज दिया गया है। गुरुवार देर रात राज्य पुलिस की ओर से यह आदेश जारी किया गया है जिसका क्रियान्वयन हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि रामपुरहाट ब्लॉक के बगटुई गांव में तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद आठ लोगों को जिंदा जलाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जाहिर की थी। वह गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची थी और पुलिस महानिदेशक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे जिसके तुरंत बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि घटनास्थल से एसडीपीओ आवास की दूरी सबसे कम थी लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। अब उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।