चिरकुंडा। जुनकुंदर सेल्फ डिफेंस कराटे सेंटर की ओर से डुमरकुंडा उत्तर पंचायत भवन में बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने हैरत अंगेज करतब दिखलाया। इस सेंटर से ब्लैक बेल्ट जापान से पंजीकरण होने वाले अमित रजक, प्रकाश बाउरी को सम्मानित किया गया। सेंटर संचालक सेंसेई चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि पिछले तीस सालों से वे मुफ्त सेल्फ डिफेंस कराटे के ट्रेनिंग दे रहे हैं। खास कर क्षेत्र के लड़कियों विशेष सुविधा दी गई है। बताया कि इस कार्य से काफी सुकून मिलता है। सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे सीखना बहुत जरुरी है। मौके पर मुखिया रंजीत पासवान, एसवीएस स्कूल के निदेशक विवेक सिंह, गौरव गुप्ता, सुशांत पाल, राखी वर्णवाल, सूरज रवानी, इस्लाम अंसारी आदि थे।