कोलकाता, 13 मई । सोमवार को पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्र में हो रही वोटिंग में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर तक पूरे राज्य में 50 फीसदी से अधिक वोटिंग हो चुकी है। सभी आठ लोकसभा क्षेत्रों में 51.57 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।
मतदान दर में बर्दवान पूर्व ने बहरामपुर को पछाड़ दिया है। सुबह 11 बजे तक मुर्शिदाबाद जिले के अंतर्गत बहरामपुर में सबसे अधिक मतदान हुआ। हालांकि, एक बजे तक चुनाव आयोग की गणना के मुताबिक, सबसे ज्यादा वोट बर्दवान पूर्व में पड़े हैं। यहां 55.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। बोलपुर दूसरे स्थान पर है। यहां 54.81 फीसदी मतदान हुआ है। राणाघाट तीसरे स्थान पर है। यहां एक बजे तक 52.70 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद बहरमपुर है। यहां 52.27 फीसदी मतदान हुआ है। इसी अवधि में कृष्णानगर में 49.72 फीसदी, बर्दवान-दुर्गापुर में 50.30 फीसदी, आसनसोल में 49.55 फीसदी और बीरभूम में 49.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।