हुगली : आगामी 20 मई को हुगली लोकसभा सीट पर पांचवे चरण मे मतदान होनी है उससे पहले पांडुआ के तिन्ना नेताजी कॉलोनी इलाके मे सोमवार को सुबह सुबह विस्फोट हो गया जिसमें एक बच्चे की जान चली गई वहीं दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए एक का इलाज चुंचुडा़ इमामबाड़ा सदर अस्पताल में चल रहा है तो वही दुसरे का हालत गंभीर देख कोलकाता को रेफर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत बच्चे की पहचान राज विस्वास के रूप मे हुई है सोमवार सुबह जब वह अपने साथी सौरभ चौधरी और रुपम वल्लभ के साथ तालाब किनारे खेल रहा था तभी वहां विस्फोट हो गया। घटना की खबर सुनकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया। इधर घटना की खबर सुनकर हुगली लोकसभा केंद्र की भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी मौके पर पहुंची और रोते बिलखते परिवारो का आशूं पोंछी दुःख के समय उनके साथ रहने का आश्वासन दिया बम निरोधी दस्ते के पहुंचने मे हो रही देरी पर लॉकेट चटर्जी ने नाराजगी जाहिर की और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाई। पिडि़त परिवारो को न्याय दिलाने के लिए लॉकेट अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गई जिससे सड़क अनुरुद्ध हो गया पुलिस प्रशासन के अस्वासन के बाद रस्ते को खाली की
हुगली से विरेन्द्र राय की रिपोर्ट