चिरकुंडा। लोयला स्कूल चिरकुंडा के छात्र छात्राओं का आईसीएसई बोर्ड के दसवीं और 12 वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा।दसवीं में 124 विद्यार्थियों में प्रतीक कुमार अग्रवाल को 99 प्रतिशत,तनिशा कौर को 97 प्रतिशत व अरूनिमा हलधर को 97 प्रतिशत क्रमशः विद्यालय में प्रथम,द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं 12 वीं के विज्ञान संकाय में लक्ष्य शर्मा को 97 प्रतिशत,केशव अग्रवाल को 90 प्रतिशत व रितिका पाण्डेय को 89 प्रतिशत।वहीं वाणिज्य संकाय में कनन कुमारी अग्रवाल को 93 प्रतिशत,पलक स्वर्णकार को 92 प्रतिशत व गौरव शर्मा को 85 प्रतिशत।इसके अलावे कला संकाय में अनुष्का चौधरी ने 81 प्रतिशत व पम्पा पटनायक को 76 प्रतिशत क्रमशः विद्यालय में प्रथम,द्वितिय व तृतीय रहे।
स्कूल के प्रिंसिपल जानी पी देवसिया ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।