रानीगंज। रानीगंज के 93 नंबर वार्ड अंतर्गत तार बांग्ला इलाके के राजपाड़ा में स्थित लाहा डेकोरेटर के गोदाम में भीषण आग लगने से समान जलकर राख हो गया। रविवार को दोपहर को आग लगी और गोदाम के चारों ओर आग फैल गई। अब दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं. दोपहर के करीब घर के सदस्यों ने आग लगने की घटना की जानकारी कर्मचारियों को दी और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण गोदाम के आसपास का सारा कीमती सामान आग की लपटों में जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इस पर अभी भी कोई निश्चित राय नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह आग शरसरों को जानकर भी लगी होगी, लेकिन यह आग कैसे लगी यह सीसीटीवी फुटेज से पता चलेगा, डेकोरेटर मालिक ने बताया. इस वक्त जिस गोदाम इलाके में आग लगी वहां लोग जमा हैं. आग फैलने से गोदाम के चार-पांच कमरों तक आग फैल गयी.इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है यह अभी बता पाना मुश्किल है लेकिन काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, वही इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दिबेंदु भगत ने कहा कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, आग किस कारण से लगी.यह अभी बताना मुश्किल है।
