चिरकुंडा।चिरकुडा भीषण गर्मी को देखते हुए मानव सेवा परिवार चिरकुंडा द्वारा रेलवे फाटक हनुमान मंदिर के समीप राहगीरों के बीच शर्बत का वितरण किया गया।परिवार के मंजू अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए 700 राहगीरों के बीच शर्बत का वितरण किया गया।मौके पर मंजू अग्रवाल, तरुण साव, नंदलाल रावत, निरंजन चटर्जी, बबिता गढ़याण,मटरू अग्रवाल, पंकज गढ़याण आदि थे।
