
रानीगंज। रानीगंज के स्कूल मोड़ इलाके में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम शॉर्ट सर्किट की वजह से मशीन से धुँवा निकलने से सनसनी मच गया। घटना की सुचना पाकर दमकल विभाग ओर रानीगंज थाने पुलिस घटनास्थल में पहुंच कर जांच किया।
इस घटना में किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचा दमकल गर्मियों के तत्परता से धुँवा पर तुरंत काबु पा लिया गया। इस बारे में एटीएम के प्रहरी विश्वरूप धीवर ने कहा कि आज है सुबह 9:15 के आसपास एटीएम में आग लग गई जैसे ही आग लगी दमकल को खबर दी गई दमकल की टीम 10 मिनट के अंदर पहुंच गई और धुँवा पर काबू पा लिया उन्होंने कहा नहीं हुआ या कोई नुकसान नहीं हुआ। इस बारे में एक दमकल गर्मी ने बताया कि जैसे ही उनको यहां पर आग लगने की सूचना मिली वह अपनी टीम के साथ यहां पर पहुंच गए और बहुत जल्द धुँवा पर काबु पा लिया उन्होंने कहा कि ऐसा घटना में कोई हताहत नहीं हुआ या कोई नुकसान नहीं हुआ।
