
रानीगंज– रानीगंज के ओर्बिट ट्यूटोरियल के छात्रों ने माध्यमिक में फिर एक बार बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल दसवीं के परीक्षा में कोचिंग के छात्रों ने अत्यधिक अंक लाकर ना केवल अपना और अपने परिवार का बल्कि शहर का नाम भी रोशन किया है। बता दें कि ओर्बिट ट्यूटोरियल शिल्पांचल का एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है, जहां के हिंदी माध्यम के छात्र हर साल बेहतर अंकों से अव्वल होते आए हैं। बंगाल बोर्ड की सूची में गैर हिंदी माध्यम के छात्रों का भी बोलबाला बढ़ रहा है। टोपर्स की लिस्ट में हिंदी माध्यम के छात्रों ने भी अपना स्थान बना लिया है।
शिल्पांचल के हिंदी माध्यम के प्रतिभाशाली छात्रों में से रोहित गुप्ता – 605 , गणित-98, हिंदी – 93, शुभम साव -550, कार्तिक लाल -551, अर्शददउल खान -531, मुस्कान साव – 522, सोनम, चौधरी -518 , सिद्धि शर्मा -514, किशन राम -508, आकाश गौंड -475, रौशन शर्मा -472, प्रताप पंडित -467 , दुर्गेश राम -462, शोनाली यादव -461, अमरिता साव -457, सुमित ठाकुर -452, शिवम सिंह -432, एकता गुप्ता 428, शिवा हेला -423, सुरज महतो 422 ने बेहतर अंकों के साथ परीक्षा पास किया है।
छात्रों की सफलता से उनके अभिभावक एवं शहरवासियों में काफी उत्साह है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा भी कई छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
इस मौके पर संस्थान के संस्थापक व शिक्षक श्री ललन प्रसाद सिंह ने कहा कि ओर्बिट ट्यूटोरियल उन सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का कामना करता है। इस सफलता का पूरा श्रेय छात्रों को जाता है। वे अपनी कड़ी मेहनत और लगन के कारण ही सफल हो पाए। वहीं शिक्षक अनवर अंसारी का कहना है कि छात्रों के इस सफलता का पूरा श्रेय छात्रों को ही जाता है। ओर्बिट ट्यूटोरियल तो बस एक मार्गदर्शक की भूमिका में है।
