
चिरकुंडा।चिरकुंडा थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार स्थित गांजा गली मोड़ के समीप तरुण दत्ता के आवास के बोरा गोदाम में बुधवार की संध्या अचानक आग लग जाने के कारन क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया जिस कारन गोदाम संचालक गौतम दत्ता को हजारों रू का नुकसान हुआ।वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व फौरन दमकल टीम को सूचना दी। दो दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया।हालांकि आग से किसी तरह की हताहत होनी की कोई खबर नहीं है वही आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
जानकारी के अनुसार तरुण दत्ता के चिरकुंडा स्थित आवास में उनके ही परिवार के गौतम दत्ता द्वारा खाली प्लास्टिक के बोरे का कारोबार किया जाता है जिस कारण पूरे घर में बोरे की ढेर लगी हुई थी ।बुधवार की संध्या अचानक से आग लग गई जिस कारण आग की लपटे बढ़ने लगी ।आनन फानन में अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई।दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया । डीवीसी मैथन और एमपीएल द्वारा अपने अपने दमकल मौके पर भेजा गया जिससे आग पर काबू पाया गया।इधर दमकल विभाग के भानु प्रताप सिंह ने बताया की बोरा गोदाम मे अंदर जो जलने की जो स्तिथि थी वो काफी भयावह थी वो तो भगवान का शुक्र है कि बच गया नही तो बड़ी घटना घटने से इनकार नही किया जा सकता था। सिंह ने कहा की आग के कारणों का पता नही चल पाया है।
