कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजीरा बनर्जी को कोयला तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस पर तृणमूल कांग्रेस बिफर पड़ी है। पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में विधानसभा का चुनाव हार गई है इसलिए साजिश के तहत तृणमूल के शीर्ष नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है। यह राजनीतिक प्रतिशोध है।
बसु ने कहा कि पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी अपना राजनीतिक अस्तित्व खो चुकी है इसलिए तृणमूल कांग्रेस को डराने की कोशिश कर रही है। सीबीआई ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया जा रहा है। बंगाल के लोग इसे कभी स्वीकार नहीं किए हैं ना ही कभी आगे स्वीकार करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आरोप लगाए जा रहे हैं कि कोयला तस्करी के जरिए हासिल होने वाले लाभांश का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर अभिषेक बनर्जी को मिलता था। आरोप है कि उनकी पत्नी रूजीरा बनर्जी के विदेश में मौजूद खाते के जरिए इन रुपयों के ट्रांसफर होते थे। कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी के साथ भी अभिषेक के कथित संबंधों की जांच हो रही है। इसी बाबत प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को एक बार फिर अभिषेक और रूजीरा को नोटिस भेजकर दिल्ली स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है।