रानीगंज/शिलपांचाल की सर्वश्रेष्ठ संस्था स्पोर्ट्स असेंबली के मैनेजिंग कमेटी वर्ष 2024 /25 के लिए अध्यक्ष पुनः कमलनयन झुनझुनवाला को बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों पहले मैनेजिंग कमेटी के लिए चुनाव हुआ था। कमलनयन झुनझुनवाला को अध्यक्ष बनाए जाने से संस्था के सारे सदस्य उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। कमल झुनझुनवाला ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने विश्वास करके फिर से मुझे अध्यक्ष बनने का अवसर दिया है दूसरे ग्रुप के 8 सदस्य भी मैनेजिंग कमेटी के बोर्ड में शामिल है हम सभी मिलजुल कर संस्था का और भी विकास करेंगे। उन्होंने बताया कि महासचिव का पद मनोज शर्मा, मुख्य सलाहकार बलराम झुनझुनवाला, एवं जयप्रकाश गुप्ता को, कोऑर्डिनेटर पवन बाजोरिया, कोषाध्यक्ष अनिल पोद्दार, प्रथम वाइस प्रेसिडेंट पवन केजरीवाल, द्वितीय वाइस प्रेसिडेंट रवि क्याल को बनाया गया है। पूरे कोयलांचल में संस्था का जो नवनिर्मित भव्य अत्यधिक मैरिज हाल है शहर की अधिकतर लोग की पसंद अपने बच्चों का विवाह का आयोजन वही करते हैं पांच सितारा होटल के तर्ज पर कम खर्च पर सभी सुविधाओं से लैस या सुविधा लोगों को दी जाती है। शहर का सर्वश्रेष्ठ रेस्टोरेंट का निर्माण भी किया गया है इसके अलावा जन्मदिन सालगिरह एवं अन्य प्रकार का कार्यक्रम होने के लिए डीजे कच्छ एवं अन्य कई वातानुकूलित कच्छ का निर्माण भी हुआ है वातानुकूलित जिम का भी निर्माण किया गया है।
