चिरकुंडा। चिरकुंडा के नेहरू रोड स्थित एसएचएमएस इंटर कालेज के खेल मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा पूरे खेल मैदान परिसर में छाई एवं मिट्टी की भराई करवाई जा रही है ताकि बरसात के दिनों में भी खेल मैदान की उपयोगिता बरकरार रहे। महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य सह खेल प्रभारी प्रो दीपक सिंह ने बताया कि खेल मैदान के जमीन को छाई व मिट्टी से भराई करवा कर उसके सतह को ऊंचा किया जा रहा है ताकि बरसात के दिनों में उसमें पानी न लगे और खेल मैदान पूरी तरह उपयोग के लायक बना रहे। खेल मैदान के बीचो-बीच टर्फ विकेट बनाने की योजना है। इसके अलावा चहारदीवारी के चारों ओर हरे-भरे पेड़ लगाए जाएंगे ताकि खेल मैदान के चारों ओर हरियाली बनी रहे। इस खेल मैदान के पूर्ण रूप से तैयार हो जाने के बाद कॉलेज के बच्चे तो लाभान्वित होंगे ही साथ ही साथ आसपास रहने वालों के लिए भी मॉर्निंग वॉक की सुविधा होगी। खेल मैदान का सौन्दर्यीकरण हो जाने के बाद कालेज के क्रिकेट व फुटबाल टीम को धनबाद जिला क्रिकेट तथा फुटबॉल संघ से संबद्ध कराया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी धनबाद जिले में इस कॉलेज का नाम अग्रणी हो।
