चित्तरंजन,27.04.2024 ; रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) श्री सतीश कुमार ने 26 और 27 अप्रैल, 2024 को चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) का दौरा किया। इनके साथ श्री मोहित चंद्रा,प्रधान कार्यकारी निदेशक/इलेक्ट्रिकल/रेलवे बोर्ड भी मौजूद थे।
यात्रा के प्रथम दिन,श्री कुमार ने देशबंधु हेरिटेज लोको पार्क का दौरा किया और हेरिटेज गैलरी में प्रदर्शित लोकोमोटिव के समृद्ध संरक्षित गौरवशाली इतिहास और अमृत डिजिटल गैलरी को देखा। इस दौरान उनके साथ श्री हितेंद्र मल्होत्रा, महाप्रबंधक सहित श्री चंद्रा एवं प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
इस दो दिवसीय दौरे के द्वितीय दिन 27 अप्रैल को गणपति मेमोरियल प्रांगन में एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सतीश कुमार ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इसके पश्चात श्री कुमार ने महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कारखाना अंतर्गत शैल, बोगी, ट्रैक्शन मोटर्स और लोको असेंबली शॉपों सहित विभिन्न शॉपों का निरीक्षण किया। श्री कुमार ने विनिर्माण और शॉप की गतिविधियों को देखा।
श्री सतीश कुमार ने प्रशासनिक भवन के बैठक कक्ष सभागार में यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रशासनिक कार्यालय परिसर में विरासत संग्रहालय का परिभ्रमण किया तथा सराहना की।
श्री कुमार ने सम्मेलन कक्ष में महाप्रबंधक और प्रधान विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक कि अध्यक्षता की और प्रस्तुतीकरण के माध्यम से रेल इंजनों की failure analysis सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।