कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कसबा इलाके में एक बार फिर आग लगी है। बुधवार दोपहर बोसपुकुर इलाके की तीन मंजिला इमारत में आग लगी है जिसमें मोजूद पार्लर में तीन लोग फंस गए थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। सबसे पहले अग्निशमन कर्मियों ने पार्लर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जिसके बाद आग को काबू किया गया है। किस वजह से आग लगी फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पार्लर से बचाकर निकाले गए युवक ने मीडिया से बातचीत में बताया, “हम लोग पार्लर के अंदर थे। आग के बारे में जानकारी नहीं थी। शोर शराबा सुनकर हम लोग बाहर आए तब तक आग बहुत अधिक फैल चुकी थी और हमारे दरवाजे तक आ गई थी। अग्निशमन कर्मियों का शुक्रिया के उन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्लर से निकाले गए लोगों में से एक की तबीयत बिगड़ गई थी। धुएं की वजह से उसका दम घुटने लगा था लेकिन प्रारंभिक चिकित्सा के बाद वह स्वस्थ हो गया है।