
चिरकुंडा।चिरकुडा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को कुमारधुबी कोलियरी मैदान में चिरकुंडा नगर परिषद एलेवन एवं मीडिया एलेवन के बीच दोस्ताना मैच खेला गया। जिसमें चिरकुंडा नगर परिषद की टीम ने मीडिया एलेवन को 7 विकेट से हराकर विजेता बना। जिसे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मीडिया एलेवन के खिलाड़ी विश्वजीत पांडे को दी गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया एलेवन की टीम ने निर्धारत 12 ओवर में विश्वजीत पांडे 65 एवं धर्मेंद्र शर्मा 42 बनाने के बाद 4 विकेट के नुकसान में 130 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए चिरकुंडा नगर परिषद की टीम ने अंकित सरकार 37, संदीप पासवान 19, मुकेश निरंजन 27 एवं अभिजीत 14 बना 7 विकेट से मैच जीत लिया।
