भाजपा नेता कल्याण चौबे को सुप्रीम कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने पूछा कि क्यों न उन्हें अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पद और भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव पद से मुक्त कर दिया जाए.
संवाददाता के अनुसार, मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस दलील से हम संतुष्ट हैं कि वह जानबूझकर अदालत के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. यदि वह हाईकोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुए तो गैर जमानती वारंट जारी किए जाएंगे.
यह आदेश उस याचिका पर आया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चौबे कलकत्ता हाईकोर्ट में उनके द्वारा दायर चुनाव याचिका में उपस्थित नहीं हो रहे हैं और सहयोग नहीं कर रहे थे.
