पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में वोटिंग जारी है। इस चरण में तीन लोकसभा सीटें हैं। जिनमें दार्जलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा सीटें शामिल हैं।
उत्तर बंगाल की इन सीटों पर बीजेपी का गढ़ माना जाता है। रायगंज और बालुरघाट में पीएम मोदी सभा कर चुके हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे चरण में कांग्रेस और TMC का नामो निशान मिट जाएगा। इससे पहले यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घुसपैठ, शासन में भ्रष्टाचार और संदेशखाली की गुंडागर्दी के खिलाफ हुंकार भर चुके हैं। अपनी गारंटी और बंगाल में केंद्र सरकार की ओर से हुए विकास को गिनवा गए हैं। तीन निर्वाचन क्षेत्रों में से, उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता के कारण वहां विशेष फोकस रहेगा।
पश्चिम बंगाल में लोग वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 जे तक 60 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। इसके पहले दोपहर 1 बजे तक 47.29 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं सुबह 11 बजे तक 31.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
