रानीगंज/ रानीगंज के युवक प्रदीप कुमार त्रिवेणी देवी भालोटीया कॉलेज के बीए छात्र अपने सपने को पूरा करने के लिए साइकिल से केदारनाथ वा चार धाम यात्रा के लिए निकल पड़े उनके माता-पिता ने भाव विभोर होकर विदाई दिए। प्रदीप ने बताया कि मैं अपने काम के पैसे को इकट्ठा किया और साइकिल खरीदी मैं बचपन से ही केदारनाथ धाम के संदर्भ में पत्र पत्रिकाओं में पढ़ा करता था और वहां की विशेषता के प्रति मैं काफी अभिभूत था लेकिन अवसर नहीं मिल रहा था मैंने संकल्प लिया और देवों का देव महादेव के दर्शन पूजा के लिए आज निकल पड़ा हूं उन्होंने बताया मेरी मां एक चनाचूर फैक्ट्री में काम करती है । लेकिन मेरे मन में एक संकल्प है भगवान अमरनाथ के यात्रा और चारों धाम के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करना मेरी रुचि रही है उनके विदाई में उनके मां पिताजी भावुक हो गए । सभी ने आशीर्वाद देकर उन्हें विदाई दी।

