आसनसोल । आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को एक विशाल रंगारंग जुलूस के साथ जिला शासक और जिला चुनाव अधिकारी या डीईओ एस पोन्नाबलम को अपना नामांकन पत्र जमा किया। उनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा, चुनाव एजेंट अमरनाथ चट्टोपाध्याय, राज्य सचिव वी शिवदासन और आसनसोल पूर्णिगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, डिप्टी मेयर वसीमुल हक भी थे।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से नामांकन को देखते हुए सुरक्षा के कड़ा इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही जिला शासक कार्यालय के आसपास सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। पुलिस प्रशासन की तरफ से जिला शासक दफ्तर तक आने वाले हर मार्ग पर महत्वपूर्ण चौराहों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी। इससे पहले पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से आसनसोल में जीटी रोड पर बीएनआर चौराहे के पास रवीन्द्र भवन के सामने से पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक जुलूस निकाला गया। राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय सहित जिले के नेता हुड वाली कार में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के साथ थे। जुलूस में रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ रणपा, महिला ढाकी, धमसा मादल शामिल थे। इसके अलावा जुलूस में हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी के झंडे लेकर चल रहे थे. जुलूस सुबह भगत सिंह मोड़, सेनराइल रोड या विवेकानन्द सारणी से होते हुए पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय पहुंचता है। इसके बाद में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने वहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया!

