
कोलकाता । हनुमान जयंती के अवसर पर श्री रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना की । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा हिंदू धर्म में राम भक्त बजरंगबली को सात चिरंजीवियों में से एक माना जाता है, मान्यता है कि हनुमान जी कलयुग में भी जीवित हैं, साथ ही मान्यता है कि बल, बुद्धि और विद्या देने वाले हनुमान जी सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं । जो आए चरण में, रहे शरण में… श्रद्धालु भक्त को सुख – शान्ति का वर देते हैं । भक्तिमय वातावरण में अरविन्द बियानी, अनिल जालान, ललित गुप्ता, पार्षद रीता चौधरी, सांवरलाल खरकिया, राजेंद्र टिबड़ेवाल, लाल बहादुर पाठक एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।

