चिरकुंडा।चिरकुडा लोकसभा चुनाव को ले चिरकुंडा नगर परिषद में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर मंगलवार को वार्ड संख्या 17 में रैली का आयोजन किया गया । रैली के माध्यम से विभाग के सहायक अभियंता अंकित परासर ने उपस्थित महिला-पुरूष व युवा मतदाता नए वोटरों को बतलाया कि नए वोटरों को जोड़ने के लिए फार्म 6 को भरनी है।अपना मतदान कैसे करे इसके लिए डेमो कर दिखलाया गया।
वोट देना क्यों जरूरी है इसके लिए मतदाताओं को समझाया गया उन्होंने लोगों से निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील करते हुए मतदान करने के लिए मतदाता शपथ दिलाया गया ।
मौके पर निवर्तमान पार्षद अभया राखा,हेमल राखा,सीआरपी टुम्पा राखा,टुम्पा मंडल,सुपरवाइजर अमर दास,चिनमय बनर्जी,ओंकारनाथ श्रीवास्तव,अनिल साव आदि मौजुद थे ।

