हनुमान जयंती के अवसर पर मूंधड़ा परिवार द्वारा प्रदत्त कलात्मक प्रतिमा मन्दिर में प्रतिष्ठित 

कोलकाता । श्री श्री गोरखनाथ ठाकुर जी ट्रस्ट की ओर से पूजा – अर्चना, हवन में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । समाजसेवी शंकरलाल सोमानी ने बताया 130 वर्ष पूर्व गोरख बंसरी प्रांगण में मन्दिर की स्थापना की गई थी । समाजसेवी डॉ. विट्ठल दास मूंधड़ा की धर्मपत्नी यमुना जी मूंधड़ा ने हनुमान जयंती के अवसर पर बहुमूल्य, कलात्मक प्रतिमा मन्दिर में प्रतिष्ठित करने हेतु प्रदान की । इस ऐतिहासिक प्रतिमा पर हनुमान चालीसा अंकित है । साहित्यकार डॉ. तारा दुगड़ ने मूंधड़ा परिवार की धार्मिक निष्ठा की सराहना की ।

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. बी डी मूंधड़ा, सचिव विजय दमानी के मार्गदर्शन में मंदिर का संचालन एवम सेवा कार्य किये जा रहे हैं । महंत योगी बिजयनाथ, पुजारी त्रिलोकनाथ, अरुणा सोमानी, रणजीत यादव, ओमप्रकाश मिश्रा एवम सामाजिक कार्यकर्ता सेवाकार्यो में सक्रिय हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?